Posts

Showing posts with the label लव जिहाद निकिता तोमर जिहादी मोदी योगी

लव जिहाद में पिसती भारत की "बेटियां"

Image
सभी भग्नि बंधुओं को हर हर महादेव 🙏🙏🙏 ये मोदी - योगी क्या कर रहे हैं?? आर एस एस, बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् वाले कहां हैं और क्या कर रहे हैं?? उस राज्य में तो भाजपा सरकार है फिर क्या हो रहा है?? इस तरह की बातें अभी आप सबको बहुत सुनने को मिल रही होंगी लेकिन मैं इनमें से एक भी बात आपसे नहीं कहना चाहता। बल्कि मैं तो आपसे यह पूछना चाहता हूं कि आप क्या कर रहे हैं?? अब आप कहेंगे कि हम क्या कर सकते हैं?? हम तो उस राज्य में भी नहीं रहते और न ही उस क्षेत्र में, जहां यह घटना हुई है। तो मेरा प्रश्न आपसे यह है कि अगर आपके यहां, आपके क्षेत्र में भी यह घटना हुई होती तो आप क्या कर लेते या क्या कर सकते थे?? है कोई उत्तर आप सबके पास?? आपके क्षेत्र तो छोड़िए, आपके मोहल्ले या घर में ही हो जाता तो आप क्या कर लेते?? मुझे तो नहीं लगता कि आपके पास कोई उत्तर होगा।  फिर मोदी - योगी, आर एस एस वाले क्या कर रहे हैं?? क्यों चुना है हमने इन्हें?? तो वो क्या करेंगे ये मैं आपको बता देता हूं - मोदी और योगी या इनके अपने राजनैतिक दल के मुख्यमंत्री या जनप्रतिनिधि सब के सब "संवैधानिक पदों" पर...